खूंटपानी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से दो दिव्यांग भाई- बहनों के बीच प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर का वितरण किया. व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल पाने वाले दिव्यांग भाई- बहन लुदरी बानरा (17) एवं घनश्याम बानरा (20) केंदु टोला के रहनेवाले हैं. दोनों सगे भाई- बहन है.
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मटकोबेड़ा पंचायत के केंदुलोटा गांव में दो दिव्यांग भाई- बहन हैं. जो चलने- फिरने में काफी असमर्थ हैं. उनके परेशानियों को देखते हुए जिला उपायुक्त व बाल विकास परियोजना विभाग से बात कर अभिलंब ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने को कहा था. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों भाई- बहन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी दिव्यांगों को सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर दिया जाएगा. साथ ही हर संभव मदद भी किया जाएगा. वहीं दिव्यांग पेंशन एजुकेशन से भी जोड़ा जाएगा. मौके पर अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद बर्णवाल, प्रीति कुमारी, शशि पूर्ती, शंकर बेसरा, रमेश बोदरा, राजकुमार जामुदा समेत आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.