चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाकत गांव के आसपास के जंगल व पहाड़ी में सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक कमांडेंट चंद्र प्रताप तिवारी घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायल जवान को तुम्बाहाकत जंगल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची भेज दिया गया.
बता दे की 27 मई से टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान सोमवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के पाटातोरब गांव के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसमें सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक समादेष्टा चन्द्र प्रताप तिवारी को स्प्लिंटर लगने से जख्मी हो गए. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेज दिया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.