चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा 5- 5 किलो के तीन आईडी बमो को बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार 21मई को पुलिस अधीक्षक प०सिंहभूम को गुप्त आसूचना प्राप्त हुआ कि कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- इन्द्रवां के आस-पास जंगल पहाड़ी वाले रास्ता में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से आईडी बम लगाया गया है.
जिसके बाद चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार के नेतृत्व में कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- इन्द्रुवां के आस-पास जंगल पहाडी वाले इलाका में एरिया डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा था कि ग्राम- इन्द्रुवां से पपरीदा जाने वाली कच्ची सड़क में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से लगाये गये करीब 5-5 किलो के तीन आईडी बम बरामद किया गया. जिसे सीआपीएफ 60 बटालियन के बीडीडीएस टीम द्वारा यथास्थान विनष्ट किया गया. उक्त संदर्भ में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.