जगन्नाथपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग किनारे स्थित जगन्नाथपुर शिवाजी नगर में पदमपुर निवासी प्रदीप प्रधान के 12 साल के पुत्र शुभांकर प्रधान ने आत्महत्या कर ली है. प्रदीप प्रधान अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ जगन्नाथपुर के शिवाजी नगर में किराया के मकान में रहता है. प्रदीप प्रधान चेन्नई में काम करता है. शुभांकर अपनी बहन और मां के साथ यहां रहता था.
दोपहर को शुभांकर अपनी बहन के साथ घर में था. उसकी मां अपने गांव गई हुई थी. इस दौरान कब छात्र शुभांकर प्रधान ने आत्महत्या कर ली बहन को भी समझ में नही आया. छात्र शुभांकर ने आत्महत्या क्यों की यह फिलहाल पुलिस को पता नही चल पाया है. पुलिस परिजन से पूछताक्ष कर रही है. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही शुभांकर प्रधान अपनी मां और बहन के साथ शिवाजी नगर में एक किराया के मकान में रहने आए थे. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घर पर उसकी मां नही थी. वह गांव गई हुई थी. छात्र शुभांकर और उसकी लगभग 6 वर्ष की बहन घर पर थी. आत्महत्या करने से पहले शुभांकर ने अपनी छोटी बहन को सुला दिया और अपने कमरा का दरवाजा बंद कर लिया. मृत छात्र का पिता चेन्नई में है. मृत छात्र शुभांकर प्रधान के रिस्ते के दादा बंगाली प्रधान ने कहा कि यकीन नहीं होता कि इतना छोटा बच्चा आत्महत्या कर सकता है. पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच करे ताकि सच्चाई सामने आ सके.