गुदड़ी: थाना क्षेत्र के लोढ़ाई सैदवा गांव के पास गिरुगढ़ा जंगल से गुदड़ी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत- विक्षत शव बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक किसी अपराधियों द्वारा मृतक की लाठी- डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी है. शव दो दिन पुराना लग रहा है.
शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृतक क्षेत्र के नहीं होने की बात ग्रामीण बता रहे है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घटना नक्सली या उग्रवादियों द्वारा किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि, पुलिस इस संबंध कुछ भी बताने से बच रही है. पुलिस मामले की सत्यता जांच के बाद स्पष्ट होने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह जंगल में बकरी चराने गये ग्रामीणों ने शव को सैदवा गांव के पास गिरुगढ़ा जंगल में देखा. जिसकी जानकारी गांव में दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 है. उच्चाई करीब साढ़े पांच फीट, रंग गेरा, बाल काला है. जो लाल- सफेद चौकदार टी- शर्ट के साथ काले रंग का जींस पहने हुए है. बांये कलाई पर सिल्वर कलर की घड़ी व पैर में ब्लू रंग की चप्पल पहने हुए है. पुलिस शव की पहचान की कोशिश में लगी है.