सोनुआ/ Jayant Pramanik गुरुवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड समन्वय समिति का बैठक हुई. बैठक में बीडीओ महादेव महतो ने स्वास्थ्य, बिजली, पानी, मनरेगा,15वें वित्त आयोग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, कृषि आदि विभागों का समीक्षा किया.
उन्होंने गुदड़ी के सभी पंचायत के पंचायत सचिव को बढ़ते गर्मी को देखते हुए सभी ख़राब जलमीनार, चापाकल को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने का निर्देश दिया. बीडीओ महादेव महतो ने मनरेगा की समीक्षा बैठक करते हुए सभी पंचायत के रोजगार सेवक पंचायत सचिव, मुखिया, मेट को इस वित्तीय वर्ष में सभी गांवों में आम बागवानी लेने का निर्देश दिया. जिससे गुदड़ी प्रखण्ड के लोग आम बागवानी से जुड़ें और उन्हें रोजगार मिल सके. मौके पर कल्याण विभाग से लाभुकों को सुकर वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव परशुराम तुबिद, पंडाराम मुंडारी, मनोज ताँती, रोजगार सेवक गिरीधारी लोहरा, राजु मिस्त्री, कमल कोड़ाह, तपन प्रधान, बीपीओ संतोष गुप्ता, समीर डुंगडुंग, मिथुन नायक आदि उपस्थित थे.