चाईबासा: 76 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा एसोसिएशन ग्राउंड में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में एसएससी की टीम विजेता रही एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तांतनगर की टीम उपविजेता रही.
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने शिरकत की, और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से सांसद का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. फाइनल मैच का शुभारंभ संसद ने फुटबॉल को किक मारकर किया. अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्रीमती कोड़ा ने कहा देश में पश्चिमी सिंहभूम को मान दिलाने में यहां के खिलाड़ियों का अहम योगदान है. इसके लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आभार जताया. साथ ही खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित किया. कार्यक्रम में अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, जितेंद्र बारी, चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय, लव अल्वा, जितेंद्र नाथ ओझा, डीके बनर्जी, सुभाष खंडाईत, दीपू सवैया आदि मौजूद रहे.