MANOHARPUR पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में दस हाथियों के झुंड ने मंगलवार मध्य रात्रि को धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. मुक्तिपत्थर निवासी पोथीराम हंसदा ने जानकारी देते हुए बताया, कि मंगलवार रात 12 बजे रूंगीकोचा के ठेकानपहाड़ में हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. हलांकि वहां किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. वही ग्रामीणों ने पटाखा जलाकर हाथियों को समीज की ओर खदेड़ दिया. झुंड ने समीज निवासी राजेश हेंब्रोम, दुखु महतो, पुकलु महतो, चन्द्रमोहन प्रधान, डमरू महतो एंव मनगोविद नायक के धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इधर लोगों ने पुनः हाथियों को गुड़गांव, आनंदपुर मुंडा टोला, होते हुए मथुरापोस गांव की ओर खदेड़ दिया. हाथियों ने बनसाई के अरुण सुंडी एंव सत्यनायाण जोजो के धान के खेत को चटकर गया. इससे पूर्व मुक्तिपत्थर के युवक उमेश मरांडी, श्याम मुर्मू, राजेन्द्र मरांडी, कांउडर मरांडी, अनुज हेंब्रोम, विनोद मरांडी, उदित मरांडी, गणेश महतो, कुंदन महतो ने बताया कि वे मंगलवार देर रात लगभग 12 के आसपास सभी दलकी से टेंट का कार्य करके घर लौट रहे थे. इसी क्रम में मुक्तिपत्थर गांव के जंगल के पास एकाएक हाथियों का झुंड पार हो रहे थे और युवकों को झुंड के एक दंतैल हाथी ने देख लिया. वही को सभी को दौड़ाने लगा. सभी ने भाग कर अपनी- अपनी जान बचाई. दूसरी ओर मुखिया मुनिलाल सुरीन ने हाथी द्वारा रौंदे गए फसलों का जायजा लिया तथा वन विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी. वन कर्मियों ने हाथियों द्वारा छति किए गए फसलों के मुआवजा हेतु विभाग को आवेदन सौंपने का निर्देश दिया.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण