चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार देर रात 11 बजे समठा के चेतन टोला में जंगली हाथी ने काडु जोजो के घर में आ पहुंचा. जंगली हाथी ने उसके लकड़ी से बने घर को सुंड से धक्का मार दिया. काडु जोजो डर के मारे घर से भागने लगा उसी समय जंगली हाथी ने उसे पटककर मार डाला.

विज्ञापन
वही घटना की सूचना मिलने के बाद समठा वन क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज ने मुआवजा का फॉर्म दिया उसके बाद वन विभाग ने तत्काल पीड़ित परिवार को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की. आगे की कार्रवाई जारी है.

विज्ञापन