चाईबासा/ Jayant Pramanik झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लगभग सभी 81 सीटों के रुझान और नतीजे सामने आ गए हैं. “इंडिया” गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल किए हैं. अबतक प्राप्त रुझानों के अनुसार इंडिया गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा एनडीए गठबंधन 24 सीटों पर और एक सीट जेएलकेएम के खाते में गई है.

इधर कोल्हान के सभी 14 सीटों के रुझान और परिणाम सामने आ गए हैं. यहां भाजपा- एनडीए गठबंधन ने मात्र तीन सीटों पर जीत हासिल किए है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” गठबंधन ने जीत हासिल किया है. चाईबासा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी दीपक बिरुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचू को 42532 मतों से पराजित कर सीट पर अपना कब्जा बरकार रखा. वहीं मंझगांव विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी ने भाजपा के बाद कुंवर घाघराई को 34973 मतों से हराकर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. इसी तरह जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू ने भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा को 7383 मतों से हराकर इस सीट पर कब्जा बरकार रखा. वहीं चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सुखराम उरांव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शशि भूषण समड को 9310 मतों से हराकर चक्रधरपुर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. उधर मनोहरपुर सीट से पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सांसद जोबा मांझी के पुत्र जगत माझी ने भी जीत का परचम लहराया और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के डॉक्टर दिनेश चंद्र बोयपाई को 31956 मतों से हराया.
