चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट अनुमंडल के एकमात्र सरकारी डिग्री कालेज जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, चक्रधरपुर में इंटर(कला) में करीब 1200 विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो सकते हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नामांकन से वंचित विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए के लिए सांसद गीता कोड़ा ने प्रयास तेज कर दी है. जेएलएन कॉलेज में इस वर्ष करीब 1758 फाॅर्म इंटर में नामांकन हेतु विद्यार्थियों ने जमा किया है, जबकि सीट मात्र 512 है. इस आंकड़े के आधार पर करीब 12 सौ विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज में नहीं हो पाएगा. किसी भी हाल में विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित ना हो, इसके लिए सांसद का प्रतिनिधिमंडल प्रयासरत है, कि सीटें बढ़ा दी जाए. प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा, कि बुधवार व गुरुवार को कॉलेज में आकर आवेदन दें, ताकि वास्तविक संख्या का आंकलन किया जा सके, कि कितनी सीट बढ़ाने से सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित हो सकेगा.
प्रतिनिधिमंडल ने की है 1000 सीट बढ़ाने की मांग
ज्ञात हो कि विगत दिनों सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर से मिलकर वर्तमान 512 सीट के अलावा और 1000 सीट बढ़ाने हेतु वार्ता की थी. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्लासरूम की कमी का हवाला दिया था. जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान सरकार की नीति का हवाला देते हुए सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा है. ज्ञात हो कि पूर्व में ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने घोषणा की है, कि किसी भी विद्यार्थी को नामांकन से वंचित नहीं किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रीतम बांकिरा ने कहा, कि सभी विद्यार्थी 1 व 2 दिसंबर को कॉलेज पहुंचें और आवेदन पर हस्ताक्षर करें, ताकि जल्द ही मंत्री व सरकार के सचिव से मिलकर सीटें बढ़ाई जा सके. किसी भी हाल में किसी भी विद्यार्थी को नामांकन से वंचित होने नहीं दिया जाएगा.