चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में छठा वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ किया गया. विधायक श्री उरांव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नौमी उरांव उपवास रहकर पूजा में शामिल हुए. इससे पहले कलश स्थापित करने के लिए 21 लोगों ने उपवास रखा. जिनमें से 15 ने कलश उठाया और शेष झंडा एवं तलवार आदि लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए. गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. विधायक श्री उरांव एवं उनकी पत्नी स्वयं इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा जिस मार्ग से गुजरी, वहां आस्था के अनुसार पैर धुलाना और पूजा करने का काम होता रहा.
बनमालीपुर स्थित नदी घाट से कलश लेकर विधायक आवास तक ले जाया गया. जहां विधि विधान के साथ पूजा प्रारंभ किया गया. मालूम रहे कि विधायक सुखराम उरांव के आवास में 2016 से प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की जा रही है. उससे पहले विधायक श्री उरांव द्वारा न्यू बस स्टैंड पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा कराई जाती थी.
मुझे दुर्गा की शक्ति पर आस्था है : सुखराम
विधायक श्री उरांव ने कहा, कि मुझे दुर्गा देवी की शक्ति पर पूर्ण आस्था है. यही कारण है कि मैं प्रतिवर्ष पूरी श्रद्धा के साथ पूजा का आयोजन करता हूं. विधायक बनने से पहले ही पूजा और आस्था शुरू हुआ था. जिसका सिलसिला अब तक जारी है और भविष्य में भी दुर्गा की शक्ति की आराधना करता रहूंगा. उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों को दुर्गा पूजा की बधाइयां देते हुए अपील किया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करें और स्वयं, परिवार, समाज और राज्य हित में प्रार्थना करें.