चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले में क्रियाशील लैम्प्स में कोल्ड रूम के संचालन और सिदो- कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की बैठक आयोजित की गई.
सहकारी संघ की बैठक के दौरान कृषि एवं वनोपज जैसे- इमली, चिरौंजी, महुआ, आम, शाल पत्ता व बीज, बांस आदि लघु वनोपज के प्रसंस्करण के अधिष्ठापन एवं विपणन हेतु डीपीआर तैयार कराने को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी- चाईबासा, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं डीपीएम- जेएसएलपीएस को निर्देशित किया गया. साथ ही तीन विशेषज्ञ प्रतिनिधि के रूप में परियोजना निदेशक- आत्मा, डीडीएम- नाबार्ड एवं डीपीएम- जेएसएलपीएस को सर्वसम्मति से नामित किया गया.
बैठक के उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वनोपज सहकारी संघ अंतर्गत जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर गठित होने वाले पीएमयू के संदर्भ में निर्णय लिया गया है तथा नए सदस्य के तौर पर क्रियाशील लैम्प्स को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया गया. वर्तमान में 25 सहकारी समितियां जिला सहकारी संघ के सदस्य हैं. उपायुक्त ने बताया कि बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा लैम्प्स में अधिष्ठापित विभिन्न क्षमता के सात कोल्ड रूम के संचालन से संबंधित प्रतिवेदन का भी जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि अधिष्ठापित कोल्ड रूम के संचालन के लिए जिले के स्वयं सहायता समूहों को अधिकृत किया गया है तथा इसे रेंट के माध्यम से संचालित किया जाएगा और संलग्न किराया की राशि संबंधित लैम्प्स को प्राप्त होगा.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी चाईबासा सत्यम कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती माधुरी बेक, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, कार्यपालक अभियंता-विद्युत प्रमंडल चक्रधरपुर, लैम्प्स के अध्यक्ष/ सचिव और कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड के सदस्य गण सहित अन्य उपस्थित रहे.