चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रम एवं पोषण ट्रैकर अपडेशन व समर अभियान की विस्तृत समीक्षा सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रम यथा नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया उन्मूलन, एएनसी आदि के प्रगति प्रतिवेदन का जायजा लिया गया.
बैठक उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सेविका- सहायिका के रिक्त पदों के लिए चयन की प्रक्रिया अगले 15 दिनों में संपन्न करने के अलावा आगामी 25 मई तक पोषण ट्रैकर के सभी संकेतकों का शत- प्रतिशत डाटा एंट्री व समर अभियान कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का जांच से संबंधित विवरण एप्लीकेशन में अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया.
उन्होंने बताया कि अभियान तहत चिन्हित अति गंभीर कुपोषित, मध्यम गंभीर कुपोषित एवं अल्प वजन वाले बच्चों का प्रत्येक 15 दिनों में अनुश्रवण पश्चात संलग्न विवरण पोर्टल पर प्रविष्ट करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत जांच के दौरान ज्ञात चिकित्सीय जटिलता वाले अधिक गंभीर कुपोषित बच्चों का रेफरल कुपोषण उपचार केंद्र में करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उचित देखभाल के द्वारा कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके.
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संचालित कार्यक्रमों का भी समीक्षा किया गया. इस दौरान जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्रियान्वित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्षेत्र में नियमित तौर पर शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल रखने के संदर्भ में निर्देशित किया गया.
उक्त बैठक में जिले के सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीशा कुजूर, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ, आरसीएचओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित रहे.