चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत कुपोषण एवं एनीमिया के दर में कमी लाने हेतु संचालित समर अभियान कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु National Centre for Excellence (NCOE), SAM, New Delhi एवं State Centre for Excellence (SCE), SAM, RIMS Ranchi के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
उक्त बैठक में NCOE एवं SCOE के प्रतिनिधियों के द्वारा आंगनबाडी़ केन्द्र के पोषण क्षेत्र में आने वाले 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के वजन एवं लम्बाई/ ऊंचाई का माप प्रत्येक माह करने हेतु सेविकाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता, साथ ही चिन्हित सभी अति गंभीर कुपोषित बच्चों को समर अभियान कार्यक्रम अथवा कुपोषण उपचार केन्द्र स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर प्रबंधन करने से संबंधित विषय वस्तु पर चर्चा किया गया.
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा समर अभियान कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बनाने पर जोड़ दिया गया, ताकि समुदाय में बच्चों के देखभाल को लेकर व्यापक जागरूकता पैदा किया जा सके.
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक- सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.साहिर पॉल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजूर, SCOE के डा. विद्यासागर, डा. आशा किरण, डा. मनीषा कुजूर, डा. अनीत कुजूर, श्री प्रशांती त्रिपाठी, NCOE के डा.राजेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे.