चाईबासा/ Ashish kumar Verma पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा परिसदन में कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन के सुदृढ़ीकरण करने हेतु और पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर से लेकर गांव- गांव और घर- घर तक पहुंचाने हेतु सदर प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक की गई.
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास मौजूद थे. सदर प्रखंड के पदाधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को घर- घर पहुंचाने में मदद करें.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हर ज्वलंत समस्याओं को सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी गई है. गांव-गांव में बिजली, पेयजल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा लोगों को कैसे मिले इसके लिए मैं प्रयत्नशील हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर तथा सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने एवं मजबूती के साथ अपनी हक अधिकार की बात गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही. आज की बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र नाथ ओझा , विश्वनाथ तामसोय, त्रिशानु राय, सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैंया, पुर्ण चन्द्र सवैंया, जोलेन सवैंया, गुनाराम देवगम ,मथुरा चंपिया, प्रिंस देवगम, गोपाल बोदरा,अदृश्य देवगम, हाडो विरुली, जितेन्द्र बारी, सिद्धेश्वर कालुंडिया, जयसिंह बारी, मुन्ना देवगम, हरीश बोदरा, सुकरा तिर्की आदि मौजूद थे.