चक्रधरपुर: शनिवार को बंदगाव प्रखंड के नकटी पंचायत में वीर शहीद मछुआ गागराई का 32 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव द्वारा शहीद मछुआ गागराई के नकटी बाजार स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं शहीद की पत्नी रांदाई कुई, पुत्र सिकंदर गागराई सहित अन्य लोगों को आर्थिक मदद एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मालूम हो की मछुआ गागराई क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर हमेशा आवाज उठाने का काम करते रहे थे. जिनकी 11 दिसंबर 1989 को आपराधिक तत्वों द्वारा नकटी बाजार में हत्या कर दी गई थी.
क्षेत्र में बढते ठंड के मद्देनजर श्रद्धांजलि सभा के दौरान बंदगाव प्रखंड के 13 पंचायतों के जरूरतमंद लोगों के बीच 1000 कमल का वितरण भी किया गया. इस दौरान बिरसाईत समाज के लोगों को भी कंबल व राशन साम्रग्री दिया गया. कार्यक्रम के दौरान झामुमो केंद्रीय कमिटी सदस्य मिथुन गागराई, विधायक प्रतिनिधि श्याम गागराई, दोराई जोंको, संजय हांसदा, लखन हांसदा, राहुल आदित्य, दीपक प्रधान, तीरथ जामुदा, मार्टिन हेम्ब्रम, माधो हेम्ब्रम, ताराकांत सिजुई, हरेंद्र गागराई, सुनिल लागुरी, बेरगा हेम्ब्रम मौजूद रहे.