CHAIBASA पश्चिमी सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राज कुमार ओझा के नेतृत्व में शनिवार को चाईबासा परिसदन में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा सिंहभूम की सांसद सह कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को ज्ञापन सौपकर झारखंड सरकार द्वारा सर्किल रेट में होल्डिंग टैक्स वसूलने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है. प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में होल्डिंग टैक्स में 3 से 5 गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है.
इसके तहत आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के टैक्स में काफी बदलाव हुआ है. तय किया गया है कि अब सर्किल रेट के आधार पर टैक्स की वसूली की जाएगी. जिस भवन का पिछले दिनों 1000 रुपए होल्डिंग टैक्स था उसका वर्तमान सर्किल रेट के हिसाब से 3000 होल्डिंग टैक्स जमा करना है. आवासीय परिसर के लिए अब लोगों पर 25 से 35 प्रतिशत और कमर्शियल में तो यह बढ़ोतरी 5 गुना तक किया गया है. जैसा कि हम जानते हैं कि देश पिछले 2 वर्षों से भी ज्यादा समय से महामारी और आपदाओं से परेशान रहे हैं. धीरे- धीरे अपनी आर्थिक सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. लेकिन इसमें बहुत समय लगेगा क्योंकि अभी भी गंभीर बेरोजगारी और लॉकडाउन के कारण व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है. कोरोना और महंगाई से जनता पहले से ही त्रस्त है और अब यदि हम अपने लोगों पर यह भारी टैक्स लगाते हैं तो लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा और यह उनके दैनिक जीवन में वित्तीय अस्थिरता पैदा करेगा.
प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम की सांसद सह कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के कहा कि झारखण्ड सरकार से जनता के हित में सर्किल रेट से होल्डिंग टैक्स लेने का निर्णय को अविलंब वापस लेने का मांग किया जाएगा. मौके पर प. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता , ओमप्रकाश केडिया, सह सचिव छोटे लाल गुप्ता, इम्तियाज खान, राधा मोहन बनर्जी, संजय कुमार के अलावे जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय उपस्थित थे.