chaibasa पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के काशीजोड़ा से पुलिस ने ग्रामीण मुंडा माका पूर्ति की हत्या के आरोपी डोमके पूर्ति को गिरफ्तार करते हुए सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ग्रामीण मुंडा की पिछले साल 6 मार्च को धारदार हथियार से हत्या कर शव को चुंदरी नदी में फेंक दिया गया था. इस सम्बंध में मुंडा के परिजनों द्वारा गोइलकेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि गांव के ही गणेशचन्द्र पूर्ति, गुनाराम पूर्ति व डोमके पूर्ति ने मुंडा की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस लगातार तीनों की तलाश कर रही थी. लेकिन हत्या के सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिछले साल 15 दिसंबर को गणेश और गुनाराम को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन डोमके पूर्ति घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसे हत्या के डेढ़ साल बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

