चाईबासा: Jayant Pramanik भाजपा कोल्हान में अपने खोए हुए जनाधार को फिर से वापस लाने में जुट गई है. पार्टी के स्थापना दिवस से पार्टी नेताओं ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुआ में पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें कोल्हान प्रमंडल के सदस्यता अभियान प्रभारी अभय सिंह पहुंचे.


मौके पर उन्होंने मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जिला मंत्री अमरेश प्रधान, भाजपा नेता किशोर डागा, प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी संगठन की मजबूती पर मंथन किया. अभय सिंह ने पार्टी नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान भी चलाया गया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह ने राज्य की झामुमो- कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धीरे- धीरे जनता राज्य सरकार के झूठे वादों को जान रही है और आगे इसका परिणाम भी सामने आएगा.
