चाईबासा Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए गुवा और रोवाम सड़क के बीच गंगदा के समीप पक्की सड़क के नीचे 20 किलो और 05 किलो का दो आईईडी बम प्लांट किया गया था. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को दोनों आईईडी बमों को बरामद कर बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.


बता दें कि सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ मौजूद हैं. इसको लेकर पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
