चाईबासा: सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधित भाकपा (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू और लिमसाडीह गांव के आस- पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में गड्ढा करके लगाए गए लोहे के रड और तीर (Spike Hole ) से सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसआई परविंदर सिह का पैर पड़ने के कारण स्पाईक हॉल में लगे रड से जख्मी हो गये. उक्त जख्मी एसआई की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.
सर्च के दौरान गड्ढा करके लोहे का रड और तीर (6 Spike Hole) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत राभाहातु और बोयपाईससांग गाँव के बीच पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रड और तीर (07 Spike Hole में लगे कुल 218 रड) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.
संचालित अभियान के क्रम में टोन्टो / गोईलकेरा थानान्तर्गत रेरडाकोचा और हुसिपी के आसपास जंगली/ पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए नक्सली कैम्प को सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू और लोवाबेड़ा ग्राम से एवं नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.