खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के भोया में शनिवार को आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तांती की आध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो एवं आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य रूप से खूंटपानी प्रखंड में होनेवाले प्रखंड सम्मेलन सह मिलन समारोह को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस दौरान सरायकेला- खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन से उपजी पार्टी है. आजसू पार्टी ही झारखंडवासियों का भला करेगी. आजसू पार्टी ठगने वाली पार्टी नहीं है. वहीं पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार झारखंड के बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. रोजगार मेला के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. निजी कंपनियों को बुलाकर बेरोजगार युवाओं से नियुक्ति देने के नाम पर युवाओं से केवल उनका कागजात जमा करवा लिया जाता है. किसी को नियुक्ति नहीं दी जाती है. दूसरे दिन अखवार में बड़े बड़े अक्षरों छपा होता है कि हजारों बेरोजगार युवाओं को फलां- फलां कम्पनी ने नियुक्ति पत्र दिया. ये स्थिति है झारखंड में अब झारखंडी बेरोजगार युवक रोजगार के तलाश में पलायन के लिए मजबूर है. मौके पर खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, राजेंद्र तांती, लोदो जामुदा, पांडू जामुदा, सिकंदर पाड़ेया, अर्जुन सामड, पिंटू तियू, सुनील पाडेया, नंदू बोदरा, दुबराज सांडिल, बबलू सामड आदि उपस्थित थे.