खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला का खूंटपानी प्रखंड कार्यालय राम भरोसे में चल रहा है. उक्त प्रखंड में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओ समेत अधिकारीयों के अधिकांश पद रिक्त हैं, जिसमें जनता का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है.
चाईबासा सदर के बीडीओ अमिताभ भगत को बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व एमओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह बड़ाचिरू एवं रूईडीह पंचायत के जनसेवक जतवा पुरती को कृषि पदाधिकारी का प्रभार मिला है. वहीं बड़ागुंटिया पंचायत सचिव मानकी देवगम को कल्याण पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है, जबकि बीएसओ का किसी को प्रभार नहीं दिया गया है. जनसेवक देवरंजन कुमार को पंचायती राज पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. वही प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी का किसी को प्रभार नहीं दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तपन सतपती एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मुकेश सिंह पदस्थापित है. अधिकांश अधिकारियों का पद रिक्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. विकास कार्य भी ठप्प पड़ा हुआ है. एक ओर राज्य सरकार कहती है सरकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचना है, दूसरी ओर प्रखंड में ऐसी स्थिति होने से सरकारी योजनाएं जन- जन तक कैसे पहुंचेगी ये अहम सवाल है. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि जल्द ही जिला के उपायुक्त को प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसमें खाली सभी रिक्त पदों को भरने की मांग की जाएगी. वहीं जिला के उपायुक्त के माध्यम से एक प्रतिलिपि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजा जाएगा. क्योंकि हर बार खूंटपानी प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है.