पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा- मनोहरपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान टुण्डिका ग्राम निवासी 30 वर्षीय मतियस पूर्ति के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मतियस ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने गांव से दलकी की ओर जा रहा था. बेहड़ा गांव के पास मोड़ पर ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. जिसके नीचे दबकर मतियस की मौत हो गई. सूचना मिलते ही गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.


विज्ञापन

विज्ञापन