चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के नाम पर ठेका कंपनियों से हथियार के दम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस क्रम में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जारकी और सोनुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में हुई घटना में चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है.
बता दें कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारकी से परम जारकी मिडिल हाई स्कूल के तक M/S CHANDEL CONSTRUCTION कम्पनी द्वारा ब्राह्मणी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कैंप में विगत 24 मई की रात्रि में घुसकर हथियार के बल पर लाखो रुपय की लेवी मांगने तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस घटना को लेकर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. इसके अलावे सोनुआ थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत भवन में ठहरे M/S Avinash कम्पनी के मजदूरों को हथियार से लैस होकर माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी लेने हेतु धमकी देने एवं नक्सवी पर्चा देकर काम बंद करने की धमकी देते हुए ‘पाँच लाख रूपये लेवी मांगा गया था. इस घटना को लेकर सोनवा थाना में मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टीम ने छापामारी कर वांछित अपराधी जीतन हांसदा, सुभाष दोराई, साधु चरण सुंबरुई और मानकी जामुदा को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नक्सली पर्चा व अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इन अपराधियों ने अपने अपराध तथा दोनो काण्डों मे अपनी- अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. इस घटना में इनके अलावे अन्य चार अभियुक्तों की संलिप्तता की बात सामने आई है, जिनके विरुद्ध छापामारी जारी है.