सोनुआ (Jayant Pramanik) पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूर गुदड़ी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पिंडिंग की छात्रा नीलमनी सुरीन का मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना के लिये चयन हुआ है. वर्ष 2022 में आयोजित हुए परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इस छात्रवृति योजना के लिये चयनित होकर नीलमनी सुरीन ने अपने विद्यालय और प्रखण्ड का नाम रोशन की है.


विज्ञापन
उसकी इस सफलता पर बीईईओ नवल किशोर सिंह, मध्य विद्यालय पिंडिंग के प्रधानाध्यापक पंकज कच्छप, संकुल साधन सेवी शिव कुमार प्रधान, सीआरपी डाक्टर महतो, सहायक शिक्षक सुभाष चन्द्र चौबे, जुनास लुगुन, मरियम मुंडु ने हर्ष व्यक्त किया है.

विज्ञापन