चाईबासा/ Jayant Pramanik गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय सभागार में क्षेत्र के मानकी- मुंडा, मुखिया, आमजन, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विकासात्मक योजनाओं के कार्य प्रगति, रोजगार सृजन एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा सहित विधि- व्यवस्था संधारण तथा संचालित कल्याणकारी योजना, जैसे- सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, बिजली, नल- जल योजना, सड़क निर्माण, मोबाइल टावर अधिष्ठापन सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित प्रगति की जानकारी स्थानीय स्तर पर प्राप्त किया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतराने में आप सभी स्थानीय प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहता है. इस कार्य में आप सभी जिला प्रशासन के अभिन्न अंग के रूप में कार्य करते हैं. बैठक के उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा करने का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन द्वारा धरातल पर पहुंचकर क्षेत्र के भौगोलिक विषमताओं का अध्ययन, योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का मूल्यांकन तथा संपादित कार्यों में यदि कुछ खामियां हैं तो उसका निराकरण करवाना तथा स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन का संवाद स्थापित करना है. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में भी परिचर्चा किया गया है. इस दौरान सभी प्रबुद्धजनों द्वारा क्रियान्वित व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल व विधि- व्यवस्था कायम रखने का सामूहिक निर्णय लिया गया. इस दौरान स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशासन के द्वारा होरो, लोढ़ाई व सेरेंगदा में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जहां बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता टीमों के बीच ₹15000 नगद पुरस्कार राशि का भी वितरण किया गया. इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा, चाहे वह पढ़ाई- लिखाई के क्षेत्र में हो, या खेल के मैदान में हो, को निखारने के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है.