रविवार को आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का झारखण्ड चेतना मंच द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रमुख्य रूप से समाज सेवी विजय मिश्रा रितेश शुक्ला समरेन्द्र तिबारी, गोपाल झा, राजीव रंजन झा, अरुण झा, डॉ अशोक कुमार, निशांत सिंह, बैजू यादव, रमेश यादव, छोटे तिवारी, गंभीर सिंह, जितेंद्र पांडे ,शशि सिंह, नीरज कुमार, बंटी मिश्रा, अनिल कुमार, बिजय बहादुर सिंह, राणा सिंह, संजय सिंह, मुनचुन झा, रोहित झा, संतोष महतो, लल्लू, डब्लू एवं मंच के अन्य लोग उपस्थित थे. स्वागत के क्रम में मंच के अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता सुरेशधारी ने मंत्री को आदित्यपुर की समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने जल्द ही आदित्यपुर की समस्याओं की समीक्षा करने का भरोसा दिलाया.

विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन