राजनगर: आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी द्वारा हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु दिल्ली स्थित जंतर मंतर में 21 अगस्त 2023 को आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. इस दौरान आंदोलन के अगुवाकर्ताओं का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा माला पहना कर ढोल नगाड़ा बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम में टाटानगर से दिल्ली तक आने जाने का टिकट, 5 लग्जरी बस स्टेशन से अंबेडकर भवन तक आने- जाने, आंबेडकर भावन से जंतर- मंतर तक आने- जाने तक, दिनभर दिल्ली शहर के ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण, स्वादिष्ट नाश्ते, भोजन और रहने के लिए आंबेडकर भवन ये सभी 4 दिन तक आंदोलनकारियों के लिए व्यवस्था किया गया था. इसमें झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा का भरपूर सहयोग रहा.
हो समाज महासभा सरायकेला खरसावां एवं हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी चाईबासा की ओर से दोनों का आभार प्रकट किया गया. दिल्ली कार्यक्रम के लिए सरायकेला- खरसावां के लिए सावन सोय को समन्वयक बनाया गया था. उनके कंधों पर सबको सुरक्षित लेकर जाना फिर लेकर आने का कार्य चुनौती से कम नहीं रहा. जिसमें जिले से 300 से ज्यादा भाषा प्रेमी, आंदोलनकारी, पदाधिकारीयों , सदस्यों, महिलाओं, बच्चों , समाजसेवियों ने भाग लिया.
इस दौरान जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन सफल रहा. सरकार के सामने अपनी बात रख दी है. यदि केन्द सरकार हम आदिवासी “हो” भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं करती है, तो आनेवाले समय में चुनाव आ रहा है. हम विकल्प तैयार करेंगे. सावन सोय ने कहा कि आदिवासी “हो” समुदाय भारत वर्ष में लगभग 40 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या है. इसलिए हमारी मांग. जायज है. हमारी वर्षों पुरानी मांग, हो भाषा को जल्द से जल्द संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल हो और मांग पूरी हो जाए.
आज इसी कार्यक्रम के तहत घर वापसी करने वाले धरना- प्रदर्शन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सरना फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय, विष्णु बानरा, मानकी मुंडा संघ के झारखंड बोदरा, पूर्वी सिंहभूम कमिटि के जिला अध्यक्ष श्री गोमेया सुन्डी, जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, पिंकी मंडल, मुखिया सुर्यमानी मार्डी, राजो टुडू, पिंकी बरदा,रानी हांसदा, रजनी जारिका ,सुशील सुंडी,तुराम हेम्ब्रम, सुनाराम, श्री उपेंद्र बानरा,बिरसिंह गुईया, बाबुराम सोय, सुरेश सोय, सुपाई जारिका, इंदी तियु, गणेश गगराई, मंगल कंडायबुरू, सुनीता बिरूली, गुलंची देवगम ,प्रीति बारी, रेनुका कुदादा ,राजेश हेम्ब्रम,सानगी बारी, जामुना पाड़ेया, आशा पुरती, संजय हांसदा, सुखलाल तियु , विनय बनसिह, शंकुतला बनसिंनह, लक्ष्मण हेम्ब्रम ,आशा बानरा, कानुराम सोय आदि उपस्थित थे.