जमशेदपुर: Rajesh Thakur) पद्मश्री छुटनी महतो के जीवनी पर वेब सीरीज बनने जा रहा है. साउथ के प्रोडक्शन हाउस ए विलेज टॉकिज के बैनर तले वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए फ़िल्म निर्माता प्रसाद प्रणव ने बताया कि ए विलेज टॉकीज इससे पूर्व दो फिल्मों का निर्माण कर चुकी है, जो इसी साल रिलीज होगी.
उन्होंने बताया कि पद्मश्री छुटनी महतो की बायोपिक बनाकर उन्हें गर्व होगा. उनके संघर्षों को फिल्मकार यदि समाज में फैले अंधविश्वास को कम कर सकूं ये बड़ी बात होगी. उन्होंने बताया कि फिल्में साउथ और बॉलीवुड में काम करने वाले झारखंडी कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा अगले महीने से कलाकारों की खोज शुरू कर दी जाएगी फिलहाल फिल्म के कलाकार तय नहीं किए गए हैं झारखंड सरकार से फिल्म निर्माण में सहयोग मिलने की बात उन्होंने कही है हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा या अभी क्लियर नहीं किया गया है संभवत छुटनी अम्मा के नाम से फिल्म बन सकती है. वही खुद के जीवनी पर वेब सीरीज बनने से छुटनी काफी उत्साहित नजर आयी. उन्होंने इसके लिए फिल्मकार एवं अपने सगे संबंधियों के प्रति शुक्रिया अदा की.

विज्ञापन
विज्ञापन