कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड के मरांगहातु गांव में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच द्वारा बुधवार को गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के नेतृत्व में 100 गरीबों- असहायों के बीच कंबल बांटा गया.
मौके पर श्री सोय ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल कर मंच सेवा कर रही है. जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं, लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम- घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं, जो पूरी तरह लाचार व बेबस हों.
श्री सोय ने कहा कि ऐसा कर हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है. क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं, लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी होती है. आसमान के नीचे रात गुजारने वाले गरीब- असहायों के बीच कंबल का वितरण से कंबल पाकर गरीबों के चेहरे ख्लि उठे. गरीबों ने मंच को दुआ दी. उन्होने कहा कि मैं अपना संघर्ष का सफर आज अपने ही गांव से शुरुआत कर रहा हूं जो वृहद झारखंड के सभी जिलों एवं प्रखंड और गांवों तक विस्तार करने का निरंतर प्रयास करूंगा. राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है किसी न किसी रूप में अपनी मातृभूमि, जन्मभूमि एवं कर्मभूमि की सेवा करना.
इस दौरान जिला युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय एवं गांव के मुंडा वीरेंद्र सोय के हाथों गांव के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटी. कंबल वितरण में राजू मुंडा, भारत उरांव, जादू मुंडा, राजेश तियु, राजेन्द्र आमांग देवराम उरांव, रेंगो पड़ेया, बुदनी सोय, चुपड़ सोय, लेचो कुई, प्रदान सोय, जुंगडू प्रदान सोय, चम्पा सोय, लांडू सोय, सकरी सोय लालमुनी सोय, नागी सोय, विसुवा लोहार, बुदनी लोहार, रामसिंह कुम्हार, चाचा सोय आदि उपस्थित थे.