खरसावां: वृहद झारखण्ड मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य अभय सिंह जामुदा के नेतृत्व में खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा गांव से वृहद झारखण्ड मोर्चा का बुधवार से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.


सोय ने कहा कि वृहद झारखण्ड मोर्चा, झारखण्ड को नई दिशा देने एवं वीर शहीदों और क्रांतिकारी आंदोलनकारियों के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आज लोहरदा गांव से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. यह सदस्यता अभियान अब झारखण्ड के सभी जिलों में चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी दिसंबर महीना तक में कम से कम एक लाख नए सदस्य बनाएंगे. सोय ने कहा कि मोर्चा में सभी समुदाय के लोगों को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा. हम जाति और धर्म से ऊपर उठ कर झारखंडियों के हित में काम करेंगे. जल- जंगल जमीन बचाने के लिए आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों का हम सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में पूंजीवाद हावी है. हम पूंजीवाद के खिलाफ हैं और हमेशा खिलाफ रहेंगे क्योंकि पूंजीवाद शोषक वर्ग के लोग होते हैं जो मध्यम एवं कमजोर वर्ग के लोगों का शोषक होते हैं, सोय ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य बनने के 24 साल के बाद राज्य में विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय नीति नहीं बनाई गई. जिससे झारखंडियों को अपना हक और अधिकार से हाथ धोना पड़ रहा है. इसके लिए हम जल्द ही राज्य के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे ताकि झारखंडियों को उनका अपना हक और अधिकार मिल सके. कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय महासचिव भरत सिंह गागराई ने कहा कि सदस्यता अभियान अब झारखण्ड के सभी जिलों में चलाई जाएगी इसके लिए मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान की समीक्षा प्रत्येक 15 दिनों में की जाएगी. उन्होंने कहा कि वृहद झारखण्ड मोर्चा का केन्द्रीय कमिटी और जिला कमिटी का विस्तार करने का कार्य तेजी से चल रहा है. अगले कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी. कार्यक्रम में उपस्थित मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सारंगधर हेंब्रम ने कहा कि वृहद झारखण्ड मोर्चा आने वाले दिनों में झारखंडियों के लिए नई ताकत बनकर उभरेगी. इसके लिए हम कृतसंकल्पित हैं और राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों में कमिटी का गठन करेंगे और समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले लोगों को जिम्मेदारी देने का कार्य करेंगे. ताकि, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को उनका पूरा हक और अधिकार दिलाने में हम कामयाबी हासिल कर सकें. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रुप से गुनाराम जामुदा, सारंगधर हेंब्रम, अभय सिंह जामुदा, सावन बारला, गोंड़ो पूरती, तुराम सिंह जामुदा, चांबरा जामुदा, नारायण जामुदा, रामसिंह जामुदा, रामसिंह जरिका, पाण्डु संवैया, रोशन जामुदा, जोहान संवैया, बुधन सिंह संवैया, कुजरी जामुदा, चांबरा जामुदा, बोरजो लोहार, सालू जामुदा, दीपक बारला आदि उपस्थित थे.
