कोरोना मिटाने की जंग में आगे आया विश्वकर्मा समाज कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों का करवाएंगे वैक्सीनेशनकोरोना के संक्रमण को देखते हुए विश्वकर्मा समाज गम्हरिया के सदस्यों ने एक वर्चुवल बैठक की. जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने न केवल अपने समाज बल्कि सभी समाज के लोगों को कोरोनरोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. समाज के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया, कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर आसपास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो भ्रामकता फैली हुई है उसे दूर करना विश्वकर्मा समाज का पहला लक्ष्य है. वहीं तमाम सदस्यों ने अपने- अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने और 18 से 45 वर्ग के युवक-युवतियों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करवाने का संकल्प भी लिया. दिनेश शर्मा ने बताया, कि कोरोना रोधी टीका को लेकर समाज में फैले अंधविश्वास के लिए सभी बुद्धिजीवियों को आगे आकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि कम से कम पूरे सरायकेला जिले को कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त करवा दिया जाए. बैठक में मुख्य रूप से पीएन शर्मा, शशि शर्मा, अजय शर्मा, सचिन शर्मा, प्रभाकर शर्मा एवं राजू शर्मा ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
Exploring world