सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा तिरिलडीह स्थित वीरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से पौध रोपण करते हुए बच्चों को पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करने का संदेश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष और मनुष्यों के बीच अन्योन्याश्रय संबंध है. वृक्षों के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. बृक्ष हमें ऑक्सीजन देता है जिसे लेकर हम जीवित हैं. वृक्षों के अंधाधुंध कटाई से जंगल समाप्त होने लगे हैं और दिन प्रतिदिन वृक्षों की संख्या घटती जा रही है. जिसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है, और वातावरण असंतुलित हो गया है. असंतुलित वातावरण को संतुलित करने के लिए हम सब का कर्तव्य है कि कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं. ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है और वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने वृक्षारोपण का संदेश देते हुए कहा वृक्ष है तो जीवन है, पेड़ लगाएं और पर्यावरण को संतुलित करें. अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने कहा विरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राम दयाल महतो ने अपने विद्यालय परिसर पर तरह-तरह के पेड़ों का पौधा लगाकर एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में न केवल फलदार एवं छायादार बल्कि तरह-तरह के औषधि एवं ड्राई फ्रूट के पौधे भी लगाए हैं जो बड़े होकर फल देने लग जाएंगे. अपार उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर पर लगाए गए वृक्षों से बच्चों को कई तरह की जानकारी मिलेगी. प्रबंधन का यह एक अच्छा प्रयास है. अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा, कि वृक्ष लगाएं और इसका संरक्षण करें तभी पौधरोपण कार्यक्रम सफल होगा. उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ हमें जंगलों की रक्षा भी करनी होगी तभी हम पर्यावरण को संतुलित करने में कामयाब होंगे. विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन राम दयाल महतो ने कहा कि विद्यालय में लगाए गए पौधे दूसरे राज्यों से मंगाया गया है, जो यहां नहीं मिलता है. इन पौधों में कई तरह के आम, कटहल, अमरूद एव बादाम आदि औषधिय पौधे हैं. उनकी सोच है, कि इन वृक्षों एवं पौधे से बच्चों को पेड़ों के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी जा सकती है. आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं वे बड़े होकर न केवल विद्यालय परिसर बल के आसपास के वातावरण को मधुरमय करेंगे. इस मौके पर रविंद्र मंडल समय कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी पौधरोपण किया.