कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के कपाली नगर पार्षद के पास मिनी ट्रक की चपेट में आने से बुधवार को जवाहर लाल कर्मकार बुरी तरह से घायल हुए थे. जिनका ईलाज के क्रम में मौत हो गया. इधर गुरुवार को मुवावजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने डोबो मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ ही सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. ग्रामीणों के प्रदर्शन से सोनारी से डोबो मुख्य सड़क जाम हो गया. जिससे घंटो आवागमन बाधित हो गया. इधर ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जैसे ही बल प्रयोग किया, कि प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे और पुलिस और जाम में फंसे वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक की पिटाई कर डाली थी, जिसमें चालक भी घायल हुआ था. पुलिस ने चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में मृतक के परिजनों को हिरासत में लिया था. इधर जवाहरलाल कर्मकार की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों के रिहाई की मांग को लेकर शव के साथ डोबो पुल जाम कर दिया.


