जमशेदपुर के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के भागाबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ गुड़ाबांधा थाना का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच किए गांव के ग्रामीण सपन पातर पर छिनताई और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. इसके विरोध में गांव के पुरुष और महिलाओं ने तीर धनुष और हरवे- हथियारों के साथ थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन किया और जांच कर झूठा मामला दर्ज कराने वाले बलराम पातर पर कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुड़ाबांधा के भागा बेड़ा गांव में सपन पातर पर उसी गांव के ग्रामीण बलराम पातर ने छ्नताई और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. बलराम पातर ने थाना में लिखित शिकायत किया है कि सपन पातर उससे 45000 रुपए की छिनताई की है. गुड़ाबांधा पुलिस ने लिखित शिकायत पर सपन पातर के घर में जाकर सर्च किया और घर के सामानों को इधर-उधर कर दिया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को थाना के समक्ष पहुंचकर विरोध स्वरूप प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग की है. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता और आरोपी आपस में ममेरे- फुफेरे भाई हैं.
इधर गुड़ाबांधा थाना पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से थाने में पूछताछ कर रही है, जबकि थाना के बाहर ग्रामीण हथियारों के साथ डटे रहे. समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी. थाना सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है.