चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, गुवा बुधवार को दोपहर लगभग 2.00 बजे टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम लुईया के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में एक प्रेशर आईईडी विस्फोट की घटना घटित हुई है. उक्त घटना में कांडे लागुरी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता मूछिया लागुरी ग्राम लुईया थाना टोन्टो जिला चाईबासा का नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से मृत्यु हो गया है.
ये अपनी पत्नी के साथ केन्दू पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गये थे. उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 193 बीएन, 197 बीएन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मृत कांडे लागुरी को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकालकर सदर अपस्ताल, चाईबासा लाया जा रहा है एवं पोस्टमार्टम हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट किया हैं. पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा एलईडी का प्रयोग किया जा रहा है.
आईईडी विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर मृत्यु करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur