बासुकीनाथ (Mohit Kumar) महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले शिव पार्वती विवाह के लिए बाबा बासुकीनाथ धाम सज- धज कर पूरी तरह तैयार है. शिवरात्रि महोत्सव पर होनेवाला वैवाहिक कार्यक्रम आरंभ हो गया है.
ढोल- नगाड़े एवं मांगलिक गीतों से पूरे बासुकीनाथ नगरी में वैवाहिक माहौल नजर आ रहा है. शिव पार्वती विवाह उत्सव के प्रथम दिन मंडप पूजन एवं लावा कांसा चढ़ाया गया साथ ही महादेव पार्वती को हल्दी का उबटन लगाया गया.
देखें video
बता दें कि वासुकीनाथ धाम पूरे देश में एक ऐसा मंदिर है जहां पूरे विधि विधान के साथ शिव- पार्वती विवाह संपन्न कराया जाता है. जिस प्रकार हिंदू रीति से समस्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार बासुकीनाथ धाम में भी मंडप पूजन, हल्दी की रस्म, शुभ विवाह के बाद मर्यादा एवं घूंघट की रस्म की अदायगी की जाती है.
शिवरात्रि महोत्सव के दौरान वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पालकी पर भूत बेताल बने शिव भक्तों के साथ धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी और शनिवार की देर रात शिव- पार्वती विवाह संपन्न कराया जाएगा.
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर मंदिर एवं मेला क्षेत्र में जगह- जगह पोस्ट स्थापित कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
बाइट
सुदर्शन मंडल (डीआईजी)