चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड/ बनराज स्टील प्लांट का फर्नेश/ क्लीन ब्लास्ट होने से गुरुवार शाम आठ मजदूर घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं. मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे प्लांट का फर्नेश अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में से आठ मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं, दो गंभीर है.
घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि क्लीन के भीतर मजदूर सफाई का काम कर रहे थे, कि इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुई हैं. घायलों की पहचान सुरेश, जितेन, पूना मानकी, देवशरण सिंह सरदार, लायेक, मेघनाथ लायेक, सुदर्शन मछुआ, जतन एवं अन्य के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कई मजदूर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
देखें ब्लास्ट का video
प्रबंधन की लापरवाही से हुई घटना
बताया जाता है कि इस घटना के पीछे प्रबंधन की घोर लापरवाही है. तकनीकी एक्सपर्ट के अनुसार फर्नेश/ क्लीन आसानी से ब्लास्ट नहीं होती हैं. क्लीन में गंदगी एवं अन्य समस्या उत्पन्न होती हैं, जिसके लिए प्रत्येक महीने क्लीन की जांच की जाती हैं. आवश्यकता महसूस होने पर क्लीन की सफाई की जाती हैं. इस दौरान क्यूआरडी किया जाता है, जिसमें टेम्परेचर की समय- समय पर जांच की जाती हैं. तकनीकी एक्सपर्ट की माने तो क्लीन में मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों और तकनीकी कर्मचारियों को पूरा सेफ्टी उपकरण देना अनिवार्य होता है, ताकि आग के गोले गिरने पर भी मजदूरों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो. यह सेफ्टी उपकरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी उच्च स्तर की होती हैं. तकनीकी एक्सपर्ट का अनुमान है, कि क्लीन में अत्यधिक टेम्परेचर बढ़ने के कारण ब्लास्ट हुई है.
सुरक्षा मानकों में लापरवाही का परिणाम यह दुर्घटना: संजय सेठ
कंपनी में हुए हादसे को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सांसद संजय सेठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुई घटना बेहद दु:खद और चिंतनीय है. इतनी बड़ी फैक्ट्री में ऐसी घटना का होना, यह बताता है कि वहां काम कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. सांसद सेठ ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि सभी घायलों का समुचित और बेहतर उपचार किया जाए. घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए. इसके लिए जिला प्रशासन और कंपनी आपस में समन्वय बनाए. घायलों के परिजनों की भी देखरेख की समुचित व्यवस्था हो. सांसद सेठ ने कहा कि कंपनी में सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन नहीं किए जाने का परिणाम है कि ऐसी वीभत्स घटना सामने आई है, जो चिंताजनक है. इतनी बड़ी संख्या में वहां श्रमिक काम करते हैं, इसके बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करना कहीं ना कहीं स्पष्ट रूप से कंपनी की लापरवाही को परिलक्षित करता है. कंपनी यह सुनिश्चित करें कि वहां पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस, चिकित्सक व अन्य सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. सांसद ने कहा कि संसद सत्र समाप्त होने के बाद वे बहुत जल्द उक्त स्थल पर जाएंगे और घायलों से मिलेंगे. उनके परिजनों से मिलेंगे और उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाएगी.
घायलों का हाल जानने टीएमएच पहुंची विधायक सविता महतो
इधर बिहार स्पंज आयरन कंपनी में हुए हादसे में घायल मजदूरों का हाल जानने ईचागढ़ की विधायक सविता महतो गुरुवार देर रात टाटा मुख्य अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. विधायक सविता महतो ने बताया कि डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधायक ने बताया कि 7 मजदूर घायल हुए हैं. इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर है, जबकि छह मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिनका ईलाज चल रहा है. 6 मजदूर एक ही गांव के रहने वाले हैं घटना क्यों घटी है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.