स्कूली बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर वन विभाग द्वारा स्कूल नर्सरी योजना लाया गया है. इसके तहत वन विभाग स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर स्कूली बच्चों को पर्यावरण को संरक्षित रखने की शिक्षा देने में सहयोग करेगी. इस योजना के तहत बच्चों के माध्यम से स्कूल में एक नर्सरी डेवलप किया जाएगा. जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने की जानकारी दी जाएगी. जमशेदपुर के साकची स्थित केरला पब्लिक स्कूल के लगभग 3 एकड़ भूभाग में फैले स्कूल केंपस में मंगलवार को वन विभाग और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर 72 वा वन महोत्सव मनाया गया. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, डीएसओ एवं स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधे लगाए. इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल ने विभाग के इस पहल की सराहना की, और कहा इससे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. खासकर कोरोना त्रासदी के दौर में ऑक्सीजन की कमी देख चुके बच्चे पौधों के संरक्षण और संवर्धन में बेहतर भूमिका निभा सकेंगे. वही डीएफओ ने बताया कि स्कूली बच्चे पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे इससे उनका मानसिक और बौद्धिक विकास होगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चे तत्पर होंगे. वहीं विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही. उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम को जन- जन तक पहुंचाने की बात कही.
Exploring world