DESK उतराकशी रेस्क्यू ऑपरेशन में एक हफ्ते से मैजूद झारखंड श्रम विभाग के संयुक्त श्रमायुक्त सह जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उत्तरकाशी के सीलक्यारा टनल में फंसे श्रमवीरों के हौसले, हिम्मत और जज्बे को सलाम और उनके परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सत्रह दिनों से उन्हें बचाने के लिये रात- दिन युद्ध स्तर पर लगे बचाव दल के सभी देशी- विदेशी सदस्यों एवं हर पल निगरानी कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्र व राज्यों के उपस्थित मंत्रियों एवं उच्च पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है.
उन्होंने बताया कि झारखंड के गिरीडीह जिला के विश्वजीत कुमार वर्मा, सुबोध कुमार वर्मा रांची जिला के अनिल बेदीया, राजेन्द्र बेदीया, सुकराम बेदीया, खूंटी जिला के चमरा उरांव, विजय उरांव, गणपति उरांव, पश्चिमी सिंहभूम जिला के टिंकू सरदार, रंजीत लोहर, समीर नायक, रविन्द्र नायक, महादेव नायक, भुक्तो मूर्मू , गुणोंधर नायक, सभी पन्द्रह श्रमवीर एकदम स्वस्थ और कुशल है. फिलहाल उन सभी को स्वास्थ्य जांच के लिए स्थानीय अस्पताल में रखा गया है. श्री राकेश प्रसाद ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर सभी श्रमिकों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. मजदूरो ने बताया कि कार्यरत कंपनी से एक माह के छुट्टी की मंजूरी मिली है. अपने परिजनों से मुलाकात करने अतिशीघ्र घर वापस आयेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से श्रमवीरों के घर वापसी का पूरा इंतजाम कर दिया गया है.