कांड्रा/ Bipin Varshney आधार कार्ड अपडेट के बाद लाभुकों को उनका आधार कार्ड नहीं मिल पाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कांड्रा मुखिया संकरी सिंह ने एक अनोखी पहल करते हुए कांड्रा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया. जहां डाकघर से आधार कार्ड को सामूहिक रूप से मंगवा कर लाभुकों को वितरित किया गया. उनका किया गया प्रयास रंग लाया और काफी संख्या में लाभुक पंचायत सचिवालय पहुंचे. अपना आधार कार्ड पाकर लाभुक भी काफी खुश नजर आए.
बता दे कि आधार कार्ड अपडेट करने के बाद डाक विभाग द्वारा लोगों के घरों तक आधार कार्ड पहुंचाने की सुविधा प्रदत है. किंतु इसमें काफी कठिनाई आ रही थी. किसी किसी लाभुक का वास्तविक पता पूरी तरह से घोषित नहीं था तो किसी किसी आवेदक के दिए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर नंबर या तो सेवा में उपलब्ध नहीं है अन्यथा स्विच ऑफ बता रहा था. इससे डाक कर्मियों को लाभुकों के घर तक आधार कार्ड पहुंचाने में काफी दिक्कत आ रही थी.
video
इस समस्या का समाधान करने के लिए मुखिया शंकरी सिंह ने पहल की और डाकघर के साथ मिलकर एक शिविर का आयोजन किया. जहांव लोगों को आधार कार्ड बांटे गए.
बाईट
शंकरी सिंह (मुखिया)
Reporter for Industrial Area Adityapur