जमशेदपुर: विमेंस क्लब ने एक अनोखी पहल करते हुए सदर अस्पताल में मरीजों के साथ साथ उनके अटेंडर के लिए जरूरत के सामानों को सिविल सर्जन जुझार मांझी के सुपुर्द किया. क्लब के इस कार्य में पूर्व सांसद आभा महतो ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
जमशेदपुर विमेंस क्लब द्वारा लगातार अध्यक्ष रीना वेदागिरी के नेतृत्व में मानव सेवा के उद्देश्य से हर क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले दिनों जिला प्रशासन के माध्यम से उनको सूचना मिली कि सदर अस्पताल में मरीज के अटेंडर को रात ठहरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अटेंडर के लिए खासकर महिलाओं को रात में ठहरने में परेशानी ना हो इस उद्देश्य से उनके लिए तकिया बिस्तर चटाई आदि की व्यवस्था करते हुए सारे सामानों को सिविल सर्जन जुझार मांझी के सुपुर्द किया.
इतना ही नहीं मरीजों के बीच जरूरत के सामानों का भी वितरण किया. साथ ही साथ आईसीयू में इलाजरत टुना सबर से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना. जानकारी देते हुए वीमेंस क्लब की अध्यक्ष रीना वेदागिरी ने कहा कि इस सहायता के साथ- साथ अगर किसी भी मरीज को साइक्लोजिकल मदद की जरूरत है तो इस कार्य में उनकी टीम सहायता के लिए तैयार है.
जमशेदपुर विमेंस क्लब के इस कार्य से प्रभावित होकर पूर्व सांसद आभा महतो ने भी वीमेंस क्लब के इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. पूर्व सांसद आभा महतो ने कहा कि महिलाओं द्वारा बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी सहायता के स्वास्थ्य विभाग हो, या फिर बाल सुधार गृह में बच्चों की मदद हो, हर क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में और लोगों को इनसे प्रेरणा रहने की जरूरत है. और ऐसे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है.
इस कार्य में मुख्य रूप से अध्यक्ष रीना वेदागिरी, कोषाध्यक्ष कंचन मिश्रा, सदस्य सुनीता सेठ, सीमा कजरिया, ममता अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल समेत पूर्व सांसद आभा महतो मौजूद थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur