खरसावां: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार के सचिव को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के 39 ग्रामीण सड़क की अनुशंसा की है. केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अनुशंसा में खरसावां प्रखंड के 8, कुचाई प्रखंड के 5, खूंटपानी प्रखंड के 6 तथा सरायकेला एवं गम्हरिया प्रखंड के 10-10 ग्रामीण सड़क शामिल है.
जिसमें खरसावां प्रखंड के कांटाडीह से झुझकी तक 3 किलोमीटर संड़क निर्माण, तेलाईडीह खटिया तलाब से बड़कुडमा, माहलीसाई चक्रधरपुर तक, खामारडीह हनुमान मंदिर चौक से कूदासिंगी होते हुए कृष्णापुर रेलवे फाटक तक 3 किलोमीटर, बोडडा मध्य विद्यालय चौक से बुढीतोपा काली मंदिर तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, बुरुडीह पीडब्ल्यूडी सड़क से रेंगोगोड़ा होते हुए गोजुडीह तक 3 किलोमीटर, हुडागंदा पीडब्ल्यूडी सड़क से नयाडीह प्रधानगोडा तक 3 किलोमीटर तथा दलाईकेला आदिवासी टोला से बांगुरडीह स्कूल तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई.
इसके अलावा कुचाई प्रखंड के गांडूवीरी चौक से ऊपर बारूहातु मुख्य सड़क तक 4 किलोमीटर, चाटुहासा चौक से रूगुड़ीह गांव तक 4 किलोमीटर, गोमेयाडीह रोड र्बांध से चाणडेडीह लील मोहन के घर होते हुए बाड़ेडीह मैदान तक 4 किलोमीटर, बड़ाचाकड़ी आरईओ रोड सड़क से सुला घर तक 2 किलोमीटर तथा बागुरडीह सडक से दलाईकेला तक 2 किलोमीटर पक्की सड़क के निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई है. जबकि खूंटपानी प्रखंड के चाईबासा- खरसावां मुख्य मार्ग से जानुमबेड़ा गांव से उद्यान महाविद्यालय बीज तक 8 किलोमीटर, चक्रधरपुर-खरसावां मुख्य पथ बासाहातु चौक से बीज, दुईलूबासा तक 4 किलोमीटर सड़क मरम्मति एवं 600 फीट गढ़वाल निर्माण, खूंटपानी प्रखंड के मुख्य पथ ग्राम वादिया से केयाडचालाम होते हुए ग्राम पांडुवा तक 4 किलोमीटर सडक मरम्मति, बासाकुटी चौक से लगिया होते हुए बच्चोमहातु सिमबाडीह चौक तक 7 किलोमीटर सड़क मरम्मति, खूंटपानी प्रखंड के मुख्य पथ जानुमबेडा स्कूल टोली तक 1000 फीट पीसीसी पथ निर्माण, चक्रधरपुर- खरसावां पीडब्ल्यूडी सड़क के पूरूनिया गांव से अंकोलकुटी होते हुए नदी सीमा तक कालकत पथ निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई.
इसके अलावा सरायकेला प्रखंड के सीनी रेलवे कॉलोनी पदमपुर, मुडांटाड गांव से सिंद्री भालूक पहाड़ी होते हुए कांडा मुख्य सड़क तक 13 किलोमीटर सड़क निर्माण, सीनी बजरंग चौक से मोहितपुर होते हुए जानकीपुर तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण, सीनी वार्षिणी उच्च विद्यालय से सिदमा होते हुए कोयला सोना नाला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, र्स्वणपुर से ऊपर दुगनी मीटर 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, जगन्नाथपुर नहर पुल से श्मशान घाट तक 1 किलोमीटर निर्माण, सीनी खरसावां मुख्य सड़क से ग्राम कुरसोपुर, कंचनपुर, कदमबेड़ा होते हुए नायक टोला बाकसाई तक सड़क 4 किलोमीटर सडक निर्माण, सिंद्री से चौतनपुर होते हुए जामबाहाल मुख्य सड़क तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण, भेलाईडीह गांव से चीटाडीह होते हुए रेलवे लाइन नाला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, मुरूप पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र से माहलीमुरूप रेलवे स्टेशन तक सड़क 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, तथा मुंडाटाड पंचायत के तीन पुलिया से नयागोड़ा होते हुए चडकपत्थर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य सहित गम्हरिया प्रखंड के 10 ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई है.