कांड्रा/ Bipin Varshney खारसावां से टाटा लौटने के क्रम में शनिवार देर शाम कांड्रा टॉल प्लाजा के नजदीक कांड्रा वासियों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कांड्रा वासियों ने केन्द्रीय मंत्री से पूर्व की भांति कांड्रा स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को पुन बहाल करवाने का आग्रह किया. मंत्री ने लोगों की फरियाद ध्यान से सुनी और कहा कि लॉक डाउन के कारण कई स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज स्थगित किया गया था, लेकिन लगातार इस पर चर्चा जारी है और धीरे- धीरे कई स्टेशनों में इसे पूर्व की भांति चालू कर दिया गया है.
कांड्रा जंक्शन में भी एक्सप्रेस ट्रेनों का पूर्व की भांति स्टॉपेज होगा. इसी मांग को लेकर 20 जनवरी से कांड्रा जंक्शन पर आमरण अनशन के विषय पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि यह कहीं से भी जायज नहीं है. आप अपना भी समय बर्बाद करिएगा और जिसको भी साथ बैठाइएगा उसका भी समय बर्बाद करिएगा. इसलिए किसी भी तरह की यहां नेतागिरी ना करें. जहां तक समस्या के समाधान की बात है तो जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, भाजपा गम्हरिया प्रखण्ड अध्यक्ष अमित सिंह देव, प्रखण्ड महामंत्री सह कांड्रा स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य मनोरंजन नंदी, संयोजक कामदेव महतो, विजय श्रीवास्तव , विद्यासागर दुबे, बीएन सिंह, मुन्ना मंडल, जोगेन्द्र प्रसाद महतो के साथ सैकड़ों की संख्या में कांड्रा निवासी उपस्थित थे.
बाईट
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur