खरसावां: दोल पूर्णिमा के मौके पर खरसावां एवं कुचाई के विभिन्न गावों में आयोजित हरि नाम संकीर्तन में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा शामिल हुए. श्री मुंडा खरसावां के कृष्णापुर, कुदासिंगी, कुचाई के डोरो, सरायकेला के केंदुआ व लकड़बाग में आयोजित हरिनाम संकीर्तनो में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री अर्जुन मुंडा संकीर्तन दलों के साथ मृदंग बजाते हुए राधा- कृष्ण की परिक्रमा करते नजर आए.
विज्ञापन
अर्जुन मुंडा ने पूजा- अर्चना करते हुए राधा कृष्ण की परिक्रमा कर क्षेत्र के सुख- शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी मिले. इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, रामनाथ महतो, दुलाल स्वांसी, विश्वजीत प्रधान, निर्मल महतो, सुग्रीव प्रधान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
विज्ञापन