केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को 2022- 23 के लिए 39 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया. जिसमें डिजिटलीकरण को केंद्र में रखा गया है. मंगलवार को पेश किए गए यूनियन बजट को लेकर उद्योग, व्यापार, आर्थिक और राजनीति जगत से प्रतिक्रियाएं आने लगे हैं.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने स्वागत किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि बजट आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इससे देश का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने बताया, कि मंगलवार को पेश किए गए बजट से उद्योग में निवेश के अच्छे संकेत मिले हैं. इसके अलावा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के भी संकेत मिले हैं. उन्होंने बताया, कि बजट में एक साल के भीतर 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे के निर्माण का दावा किया गया है, जिससे देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. स्पेशल इकोनॉमिक कॉरिडोर के मार्ग प्रशस्त होंगे. पेयजल के लिए साठ हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. पासपोर्ट के डिजिटलाइजेशन को लेकर बजट में प्रावधान किए गए हैं, जिससे विदेश में रह रहे लोगों को सहूलियत मिलेगी. डिजिटल करेंसी का भी प्रावधान बजट में किया गया है जो दर्शाता है कि सरकार पैसे बांटने पर भरोसा नहीं करती है बल्कि योजनाओं के माध्यम से देश के विकास को गति देने की ओर अग्रसर है इससे व्यापार और रोजगार दोनों को लाभ होगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में इंफ्रास्ट्रक्चर को मंजूरी दी गई है. वैसे आयकर दाता जिन्होंने दो साल का रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे फाइन के साथ रिर्टन दाखिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर बजट को उन्होंने संतुलित बताया. वही आयकर रिटर्न का स्लैब नहीं बढ़ाए जाने पर उन्होंने बताया कि इससे थोड़ी मायूसी हुई है, मगर कुल मिलाकर बजट संतुलित और देश के विकास को गति देने वाला है.
दूरदर्शी बजट: सतीश शर्मा
भाजपा नेता सतीश शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने वाला बजट साबित होगा और राष्ट्र को एक नया आयाम देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आने वाले स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा. इसके लिए नरेंद्र मोदी जी एवं निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करता हूं.
विकास का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट: दिनेश कुमार
केंद्रीय बजट 2022 पर प्रतिक्रिया देते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश की गई बजट सर्वहितकारी और सर्वसमावेशी है. उक्त बजट आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला रखेगी, और देश के विकास का बूस्टर डोज़ साबित होगी. बजट के माध्यम से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित मिलेगा, निवेशों के नये रास्तों पर ज़ोर से भारत तेज़ी से विकसित आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा. कहा, कि बजट के माध्यम से आगामी वर्षों में भारतीय रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे जो अभिनंदनीय है.
शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रभावी बजट: अंकित
वहीं केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने इसे भविष्य की ओर उन्मुख बजट बताया. उन्होंने कहा, कि यह बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए अत्यंत प्रभावी है. विश्व स्तरीय डिजिटल यूनिवर्सिटी का ऐलान और शिक्षा के विस्तार के लिए स्कूलों के हर क्लास में टीवी लगाने की योजना भावी भारत निर्माण की ओर प्रभावी कदम है. उन्होंने कहा कि बजट में कौशल विकास और शिक्षा पर ज़ोर है.
देश के विकास को गति देने वाला बजट: शैलेश शर्मा
भाजपा नेता शैलेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट चुनावी बजट नही बल्कि देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण का बजट है. मेक इन इंडिया नीति को मजबूती प्रदान कर युवाओं के लिए लाखो रोजगार सृजन और देश की अर्थव्यवस्था को और गती से आगे बढ़ाना, किसानों को लाभ पहुंचना ही इस बजट का लक्ष्य है. पांच राज्यो में आगामी चुनाव की परवाह किये बगैर मोदी सरकार ने बजट के जरिए संदेश दिया, कि लोक लुभावन बजट पेश कर सिर्फ सत्ता हासिल करना भारतीय जनता पार्टी का मकसद नही है, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर देश का स्वर्णिम विकास और युवाओं के रोजगार की चिंता ही एकमात्र उद्देश्य और लक्ष्य है.
ठगी गयी आम जनता: समरेंद्र
वहीं कांग्रेस नेता समरेंद्र तिवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट जनता के लिए एक छलावा मात्र है. उन्होंने कहा यह पूंजी पतियों के हित में बनाया गया बजट है. आम जनता को इस बजट से बहुत अपेक्षा थी, परंतु सरकार ने आम जनों को बहुत ही निराश किया है.
बजट 2022 आल ईज वेल: मनोज चौधरी
सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा महामारी की नई लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट 2022 में देश के हर क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, व्यापारी, उद्योग, रक्षा विदेश नीति इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर पिछले 2 सालों से कोविड-19 से जूझ रहे आम नागरिकों का ध्यान रखा. कोरोना के चलते हुए बच्चों के पढ़ाई का नुकसान, टीवी चैनल के माध्यम से करने की घोषणा की. इसके लिए टीचर्सो को डिजिटल टूल्स से लैस करने की बात कही, ताकि वे रीजनल लैंग्वेज में वर्ल्ड क्लास शिक्षा बच्चों काे दे सकेंगे. इस साल 80 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने की घोषणा किया. नल- जल योजना पर भी जोर दिया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग को 25000 किलोमीटर तक बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा है, जो सराहनीय है. इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भी उन्होंने कई सुविधाएं बढ़ाने व बैटरी स्वैपिंग पर जोर की बात कही है. कुल मिलाकर बजट काफी अच्छा है.
बजट लॉलीपॉप, मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं: सुरेशधारी
आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखण्ड कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता सह जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी ने इसे लॉलीपॉप बताया और कहा कि इस बजट में किसी के लिए कुछ नहीं है. इस बजट में मध्यवर्गीय समाज के लिए कुछ नहीं है. साथ ही किसान, मजदूर गरीब लोगों को नजरअंदाज कियाw गया है. बेरोजगार नौजवानों की अनदेखी की गई है.