सरायकेला: मंगलवार को पेश हुए आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने इसे अबतक का सबसे घटिया बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से न केवल झारखंडी जनमानस की उपेक्षा हुई है बल्कि इस बजट में झारखंड का जो बकाया राशि 1 लाख 40 हजार करोड़ है उसका इसमें जिक्र कहीं नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह जो बजट है वह दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पेश किया गया है. क्योंकि उनके समर्थन से ही मोदी जी को कुर्सी मिली है. इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी जी अपनी कुर्सी बचाने के वित्तमंत्री ने इस बजट को पेश किया है. झारखंड को इस बजट से घोर निराशा हुई है. जो यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार ने मान लिया है कि झारखंड में अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें सीट नहीं आ रही है. कुल मिलाकर इस बजट से हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है.
बजट में विकसित भारत की परिकल्पना: मनोज
इधर भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि हम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट घोषणा से खुश हैं और उसका स्वागत करते हैं. यह बजट महिला, युवा, गरीब, किसान के हित को सामने रखकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा.