कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कुचाई-अड़की मुख्य मार्ग के चाटुहासा चैक में तेज रफ्तार से बाइक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक तो क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसें कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलार्ज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। वही बाइक सवार एक अन्य युवक को भी मामुली चोट लगी है। उसें कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के अंडकी थाना क्षेत्र के सरमाली गांव के निवासी सुखराम मुंड़ा (19), पिता-संदाई मुंड़ा अपने एक अन्य साथी के साथ हिरो सीडी डीलक्स बाइक से शनिवार को सुबह 10 बजे अंड़की-कुचाई मुख्य मार्ग से कुचाई के दलभंगा अपने रिलेशन के घर जा रहा था। इसी क्रम में चाटुहासा चैक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में बाइक चालक सुखराम मुंड़ा के सर पर गंभीर चैट लगीं। जबकि बाइक सवार को मामुली चैट लगी है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी सुखराम मुंड़ा को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर लाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला के माध्यम से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। बाइक चालक की हालत गंभीर बनी है। जबकि बाइक सवार एक यूवक को मामुली चैट लगी है। जिसें प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया।
Exploring world